सीएम ऑफिस से लीक हुआ पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले बचाने का फार्मूला, हटाये गये 2 अधिकारी
May 18, 2018
लखनऊ, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. लेकिन इस बीच एनेक्सी स्थिति मुख्यमंत्री ऑफिस पंचम तल से बंगले बचाने के फ़ॉर्मूले वाला गोपनीय पत्र लीक हो गया. जिसके बाद दो अफसरों पर कार्रवाई की गई है.
मुख्यमंत्री के निजी सचिव पीताम्बरा यादव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के पीए शिशुपाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. आरोप है कि दोनों के पास से ही मुलायम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को बंगला बचाने के लिए दिए गए पत्र को लीक किया गया है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
सूत्रों के अनुसार बुधवार (16 मई) को पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान दिया पत्र कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने सीएम योगी से मुलाकात के दौरान पत्र दिया था. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को आवंटित आवास विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन को आवंटित करने की गुजारिश की थी. चर्चा है कि पत्र की हूबहू भाषा मुलाकात के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.