गूगल ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर की ये बड़ी गलती
June 1, 2019
नई दिल्ली,ईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और इंडियन क्रिकेट टीम को 5 जून को अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है लेकिन इससे पहले ही गूगल ने एक बड़ी गलती कर दी है।
पिछले कई साल से हम गूगल को हर स्पेशल मौके पर कुछ ना कुछ नया करते देख रहे हैं। इस बार भी गूगल ने उम्मीद के मुताबिक वर्ल्ड कप के मौके पर डूडल बनाया। गूगल ज्यादातर डूडल बनाकर ही विशेष तारीखों को सेलीब्रेट करता है। इसके साथ ही गूगल अपने वीडियो चैटिंग एप डुओ के जरिए वीडियो मैसेज भी भेजता है। इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप की शुरुआत में भी गूगल ने ऐसा ही किया।
गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग एप डुओ पर भारतीय क्रिकेट टीम प्रेमियों को एक खास वीडियो मैसेज भेजा। इस मैसेज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फ्रैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और भारतीय टीम के लिए चीयर करने की बात कह रहे हैं। हालांकि गूगल का ये मैसेज सिर्फ भारतीय यूजर्स के बजाय पूरी दुनिया के लोगों के पास पहुंच गया।
जिसके बाद कुछ यूजर्स इससे नाखुश हैं। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, यूके, न्यूजीलैंड में रह रहे यूजर्स को भी ये मैसेज मिलाग और वह गूगल के इस विज्ञापन से खुश नहीं हैं। यूजर्स इस कदर नाराज हुए कि गूगल को माफी मांगनी पड़ी। गूगल ने अपने सपोर्ट फोर्म वेबसाइट पर मैसेज लिखा, ‘इस शाम एक वीडियो मैसेज गलती से कुछ गूगल डुओ यूजर्स को चला गया। वह एक विज्ञापन नहीं था। ये मैसेज भारतीय यूजर्स के लिए था। इस मैसेज से हुए किसी भी प्रकार की कष्ट के लिए हम माफी चाहते हैं।’
हालांकि गूगल ने इस गलती के लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया है। वहीं एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये गलती मैसेज को विज्ञापन टार्गेट करने के कारण हुई होगी। कुछ शिकयातों के बाद गूगल ने इस गलती के लिए यूजर्स से माफी मांग ली है।