सरकार इन आईएएस अधिकारियों देगी बड़ा तोहफा,देखिए लिस्ट….
November 30, 2018
नई दिल्ली, 2019 में सरकार इन आईएएस अधिकारियों बड़ा तोहफा देगी .अलग-अलग बैच के 49 आईएएस अधिकारी नए साल में सीएस या अपेक्स वेतन शृंखला से लेकर वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसके लिए सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक हुई है. बैठक में इनके नामों मुहर लगी.
2015 बैच के 8 आईएएस लोकबंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन, खुशाल यादव, सौरभ स्वामी, पूजा कुमार पार्थ, इंद्रजीत यादव और अंजलि राजोरिया वरिष्ठ वेतन शृंखला में चयनित होंगे.
2006 बैच के 15 आईएएस गौरव गोयल, आरती डोगरा, रोहित गुप्ता, वी.सरवन कुमार, उर्मिला राजोरिया, नन्नूमल पहाड़िया, कैलाश बैरवा, शकुंतला सिंह, विनीता बोहरा, स्नेहलता पंवार, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सत्यपाल सिंह भूरिया, सुधीर कुमार शर्मा, नरेश कुमार ठकराल और बाबूलाल मीणा की चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन की अनुशंसा की गई है.
1989 के पांच आईएएस वी श्रीनिवास, शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह, निरंजन आर्य और रोहित कुमार सिंह एसीएस बनेंगे या फिर अपेक्स स्केल के लिए चयनित होंगे. इनके साथ ही 1995 बैच के पांच आईएएस प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत, राजीव सिंह ठाकुर, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा प्रमुख सचिव बनेंगे. ये हायर सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत होंगे.