गुजरात के मुख्यमंत्री का इस्तीफा,अब बनेंगे ये मुख्यमंत्री-हार्दिक पटेल
June 14, 2018
अहमदाबाद, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस्तीफा ले लिया गया है और अगले 10 दिन में कोई पाटीदार या क्षत्रिय ही राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।
हार्दिक पटेल ने यह दावा गुरुवार को राजकोट में किया । उन्होंने बताया कि रूपाणी का इस्तीफा जल्द ही भाजपा आलाकमान मंजूर कर लेगा । हार्दिक पटेल ने अपने दावे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में दो नाम लिए हैं। उन्होने प्रदीप सिंह जडेजा और भीकू भाई दलसाणीया को मुख्यमंत्री का दावेदार बताया है।
हार्दिक पटेल के अनुसार, मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में, पहला नाम प्रदीप सिंह जडेजा का है। वह वटवा सीट से विधायक और गृह राज्य मंत्री हैं। दूसरा नाम भीकू भाई दलसाणीया का है। वह गुजरात भाजपा के संगठन महामंत्री रह चुके हैं और संघ के विश्वस्त माने जाते हैं।
वहीं, साबरकांठा जिले में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए मुख्यमंत्री रूपाणी से जब मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई खबर नहीं है। इस बीच, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि यह सब अफवाह है। खबर यह भी है कि नितिन पटेल अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली चले गए हैं।