इस स्कूल में ‘भारत माता की जय बोलने पर बच्चों को पीटा
October 2, 2019
नई दिल्ली,इस स्कूल में ‘भारत माता की जय बोलने पर बच्चों को पीटा गया। भारत माता की जय बोलने पर रोक लगाने वाले कॉलेज पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया। जांच के बाद कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्या के खिलाफ देशद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। उधर, कॉलेज की मान्यता भी खतरे में पड़ गयी है। एसडीएम ने मान्यता रद करने की संस्तुति कर दी है।
शाहबाद क्षेत्र के एक निजी इंटर कालेज में प्रार्थना सभा का एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक अध्यापिका को बच्चों को भारत माता की जय बोलने से रोकते सुना जा रहा है। आडियो में इसको लेकर अन्य शिक्षकों की अध्यापिका से तर्क-वितर्क व कहासुनी की भी आवाजें हैं। वे मसले को धार्मिक न बता कर देशप्रेम और राष्ट्रीयता से जुड़ा होने को लेकर अध्यापिका से तर्क कर रहे हैं। कालेज में भारत माता की जय रोकने का आडियो तेजी से वायरल होने पर प्रशासन में खलबली मच गई और एसडीएम ने मामले में बैठा दी।
मंगलवार को एसडीएम घनश्याम त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ कॉलेज पहुंचकर प्रकरण की जांच की। जिसमें कॉलेज ने कबूल किया कि ऑडियो उनके कॉलेज की ही है। इसके बाद उपनिरीक्षक विजय ने सिरौली रोड स्थित इमामुद्दीन हायर सेकंडरी कॉलेज के अज्ञात प्रबंधक और प्रधानाचार्या राहिना के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सोमवार को प्रकरण को लेकर अभिभावक कॉलेज पहुंचे।अभिभावकों के अनुसार प्रबंधक ने एक दिन की मोहलत मांगी और कहा कि भारत माता की जय पर रोक नहीं लगेगी। मंगलवार को अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में उन बच्चों की पिटाई की गई जो भारत माता की जय के समर्थक हैं।