कर्नाटक फैसले को लेकर छिड़ा बवाल- बिहार मे तेजस्वी, गोवा मे कांग्रेस ठोकेंगी सरकार बनाने का दावा
May 17, 2018
पटना, कर्नाटक मे भारतीय जनता पार्टी को राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने की अनुमति मिलने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिसकी आंच बिहार और गोवा तक पहुंच गई है। कर्नाटक में जहां एकसाथ आईं कांग्रेस और जेडी(एस) इसका विरोध कर रही हैं वहीं अब मामला बिहार और गोवा तक जा पहुंचा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई भारतीय जनता पार्टी को राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने की अनुमति मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अब विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में अपने विधायकों की परेड करवाएंगे। इसी तरह गोवा में सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस दावा पेश करने राज्यपाल के पास जाएगी।
तेजस्वी ने बिहार में भी कर्नाटक की सियासी हलचल की तर्ज पर विधायकों की परेड कराने और धरना देने का फैसला किया है। तेजस्वी ने कहा, ‘हम कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या के विरोध में शुक्रवार को एक दिन के धरने पर बैठेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने बिहार के राज्यपाल से बिहार में राज्य सरकार के मुद्दे पर विचार करने को कहा है। कर्नाटक में राज्यपाल ने सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए बुलाया जो बिहार में आरजेडी है।’
तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अगर कर्नाटक के राज्यपाल कांग्रेस और जेडी(एस) गठबंधन के पास जरूरत के मुताबिक नंबर होने के बावजूद अगर सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि बिहार में बनी सरकार को बर्खास्त करें और राज्यपाल बिहार की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाएं।’
कर्नाटक में उपजे गतिरोध के बाद गोवा में भी कांग्रेस अपने विधायकों की परेड करवाने वाली है। कांग्रेस का कहना है कि गोवा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी कांग्रेस की जगह बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया गया और अब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए इसका उल्टा किया जा रहा है। कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा है।
In 2017, we won 17 seats & were single largest party & continue to be but Governor chose to invite the BJP which had 13 seats. In Karnataka, Governor invited BJP as they are the single largest party. So, we appeal to Governor to invite us to form govt: Yatish Naik, Congress #Goa
गोवा में कांग्रेस नेता यतीश नाइक ने कहा, ‘2017 में हमने 17 सीटें जीतीं और राज्य मे सबसे बड़ा दल हैं लेकिन सरकार ने 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया। कर्नाटक में राज्यपाल ने सबसे बड़े दल बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाया है इसलिए हम यहां भी राज्यपाल से कांग्रेस को बुलाने की अपील करेंगे। गोवा में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलने के बावजूद बीजेपी बाकी दलों के साथ साठ-गांठ कर सरकार बनाने में सफल रही थी। गोवा के राज्यपाल ने भी कांग्रेस के बजाय बाकी दलों के विधायकों के साथ आई बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया था।