जानिए कौन-कौन शामिल हुए सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में…
July 28, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आज लखनऊ में हो रही है. इस बैठक में सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के शामिल होने पर सब की नजर बनी हुई है.
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी दफ्तर में बैठक कर रहे है. राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में सपा के राष्ट्रीय सचिव रामगोपल यादव,सपा सांसद जया बच्चन, किरणमय नंदा जैसे बड़े नेता शामिल हुए हैं. हालांकि कार्यकारिणी की बैठक में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने शिरकत नहीं की है.
बताया जा रहा है कि बैठक में बीएसपी से सीटों के तालमेल पर मंथन होगा. किन सीटों पर पार्टी को 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए इस पर बैठक में ही रिपोर्ट पेश की जाएगी.समाजवादी पार्टी अब 2019 के लिए कैसे बीजेपी को जवाब देना है. इसका प्लान भी तैयार करेगी. जिसमे विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ लामबंद करना, मजदूर, किसान, नौजवानों और व्यापारियों की बदहाली को जनता तक पहुंचाना और माब लिंचिंग जैसी घटनाओं को जनता के सामने रखना मुख्य मुद्दा बनाया जा सकता है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र नागर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सभी पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं . बूथवार सीटों के आकलन के अलावा विभिन्न दलों के साथ गठबंधन और सीटों को लेकर चर्चा होगी.
इस बैठक में गठबंधन की दशा और दिशा तथा शिवपाल सिंह का समायोजन प्रमुख है. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष को तीन राज्यों और लोकसभा में होने वाले चुनाव में बसपा और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन पर फैसला लेने के लिए अधिकृत करना है. शिवपाल सिंह यादव पिछले तीन माह से सक्रिय हो गए हैं. वह शिवपाल फैन्स एसोसिएशन बनाकर पार्टी पर अपना दबाव बनाने की कवायद कर रहे हैं. अशोक चौबे को इसका प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जिलों में इसका विस्तार किया जा रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चर्चा होना तय माना जा रहा है.