जानिए क्यों जयाप्रदा को याद आये आजम खान……

लखनऊ, फिल्म अभिनेत्री और सपा की पूर्व सांसद जयाप्रदा को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को याद किया .

जानिये, मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना की हकीकत

गोरखपुर- फूलपुर के बाद इस तीसरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये रालोद की तैयारी शुरू

राजबब्बर ने खोला राज, बताया- लोकसभा चुनावों मे गठबंधन न हो पाने के लिये कौन जिम्मेदार ?

 जयाप्रदा ने कहा कि ‘पद्मावत’ फिल्म देखते हुए खिलजी का किरदार देखकर उन्हें आजम खान की याद आ गई. जयाप्रदा ने कहा कि जब वह चुनाव लड़ रही थीं तो आजम खान ने भी उन्हें इसी तरह से प्रताड़ित किया था. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने खिलजी की भूमिका निभाई थी.

 जयाप्रदा ने कहा, ‘मैं जब फिल्म पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार से मुझे आजम खानजी की याद आ गई. जयाप्रदा और आजम खान के बीच जुबानी जंग अक्सर देखने को मिलती रही है. पूर्व में पार्टी से निकाले जाने का आरोप आजम ने जयाप्रदा पर ही मढ़ा था. आजम ने तब विवादित बयान देते हुए कहा था कि एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. एक और बयान में उन्होंने कहा था कि हम तो नाचनेवाली को भी सांसद बना देते हैं. 

यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव परिणाम घोषित, देखिये पूरी लिस्ट

सपा-बसपा सांप छछूंदर तो मुख्यमंत्री यह बतायें कि वह स्वयं क्या हैं ?- अखिलेश यादव

भारतीय क्रिकेटरों के बदल गये दिन, फीस जानकर चौंक जायेंगे आप..

Related Articles

Back to top button