जानिये मायावती ने क्यों कहा भारतीय जनता पार्टी मे जोश नही, पार्टी कैडर मुर्दा
August 11, 2018
लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुये कहा कि पर भारतीय जनता पार्टी में धरातल पर जोश नहीं रहा और इनके कैडर को पार्टी एक प्रकार से मुर्दा ही मान रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार के लोक कल्याण मित्र नियुक्त करने के फैसले को राजकीय खजाने का बेजा इस्तेमाल करार देते हुये ब मायावती ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में अरबों रूपया फूंकने के बावजूद लोगों को इसकी जानकारी न होना सरकार की विफलता को दर्शाता है। योगी सरकार ने सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये, ब्लाक स्तर पर लोक कल्याण मित्र नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
मायावती ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश के सभी ब्लाकों में इस लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति यह साबित करती है कि भारतीय जनता पार्टी में धरातल पर जोश नहीं रहा और इनके कैडर को पार्टी एक प्रकार से मुर्दा ही मान रही है। उन्होने कहा कि यह सरकार की विफलता है कि सरकारी ख़ज़ाने का अरबों-खरबों रूपया प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया पर खर्च करने के बावजूद इनकी योजनाओं की लोगों को जानकारी नहीं है और जरुरतमन्दों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष ने मोदी और योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुये कहा कि इस प्रकार विपक्षी पार्टियों का यह आरोप सही है कि भाजपा की केन्द्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद उत्तर प्रदेश लगातार पिछड़ेपन का शिकार होता जा रहा है क्योंकि विकास व जनहित की इनकी योजनायें पूरी तरह से कागजी साबित हो रही हैं।