लखनऊ, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा गैर बीजेपी शासित इस राज्य से केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.
मायावती ने आज प्रेस कॉनप्रेस कर कहा कि “शताब्दी की सबसे भयानक विभीषिका झेल रहे गैर बीजेपी शासित राज्य केरल से केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की हैं. उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए केरल सरकार को हर संभव मदद करनी चाहिए. मायावती ने कहा कि यही वजह है कि केरल के मुख्यमंत्री को पूरे देश में सहायता मांगने के लिए अपील करनी पड़ी है.
मायावती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केरल सरकार को जीएसटी के अन्तर्गत सीईएसएस लगाने की अनुमति पर ईमानदारी से विचार क्यों नहीं किया जा रहा है? मायावती ने दक्षिण भारत के बीएसपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को फौरन केरल बाढ़ पीड़ितों की तन-मन से सहायता करने के निर्देश दिए.
केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है और सैकड़ों की जानें ले लीं हैं. सूबे में बाढ़ की त्रासदी ने 370 जिंदगियां लील लीं. केरल की मदद के लिए देश के हर जगह से लोग आगे आ रहे हैं.