समाजवादी विचारक और पूर्व मंत्री भगवती सिंह के 86वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह यादव के दिल का दर्द आखिर छलक पड़ा, उन्होंने कहा, ‘आज मेरा कोई सम्मान नहीं करता, लेकिन शायद मेरे मरने के बाद के बाद लोग ऐसा करें।’ मुलायम सिंह ने भाषण के दौरान कहा कि राम मनोहर लोहिया भी कहा करते थे कि जिंदा रहते कोई सम्मान नहीं करता है।
लोकसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी ने बनाया कोर ग्रुप, देखिये किनको किया शामिल ?
बेहद भावुक अंदाज में मुलायम सिंह ने आगे कहा, ‘लोहिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था। लोहिया कहा भी करते थे कि इस देश में जिंदा रहते कोई सम्मान नहीं करता।’ समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने डा0 राम मनोहर लोहिया की भी जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर उन्होंने भगवती सिंह को बधाई देते हुए कहा कि उनकी समाजवादी पार्टी के गठन में बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया।