Breaking News

शहरों के नाम बदलने से पहले अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले बीजेपी-ओमप्रकाश राजभर, मंत्री

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शहरों के नाम बदलने को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।  भाजपा मंत्री ने कहा कि बीजेपी पहले अपने मुस्लिम नेताओं के नाम बदले। उन्होंने कहा है कि पिछड़े और शोषित वर्ग जब अपने अधिकार मांगने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हैं तो मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी इसी तरह के नाटक करती है।

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी ने मुगलसराय और फैजाबाद का नाम बदल दिया क्योंकि वह मुगल के नाम पर थे। उन्होंने कहा, ‘उनके पास राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी मंत्री मोहसिन रजा हैं- बीजेपी के 3 मुस्लिम चेहरे, पहले उनके नाम बदलें।’

बीजेपी सरकार में रहते हुए भी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यह सब नाटक जब भी पिछड़े और शोषित वर्ग अपने अधिकार मांगने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हैं तो उनका ध्यान भटकाने के लिए है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने जो चीजें दी हैं वे किसी और ने नहीं दी हैं। राजभर ने सवाल किया, ‘क्या हम जीटी रोड फेंक दें? लाल किला किसने बनवाया? ताज महल किसने बनवाया?’

पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और अब फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के बीजेपी सरकार के ऐलान पर भारतीय जनता पार्टी को अपने ही साथियों और सहयोगी दलों से विरोध झेलना पड़ रहा है।