अब एक ही कार्ड पर मिलेगी डेबिट-क्रेडिट की सुविधा….
October 11, 2018
नई दिल्ली , अब आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड अलग-अलग लेकर चलने की जरूरत नहीं है. निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने भारत का पहला दो चिप वाला कार्ड लॉन्च कर दिया है. यह डेबिट कम क्रेडिट कार्ड होगा और इसे डुओ कार्ड नाम दिया गया है. इस कार्ड में न सिर्फ दो चिप हैं बल्कि मैग्नेटिक स्ट्रिप भी दो हैं. मतलब एक ही प्लास्टिक कार्ड पर आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी.
इंडसइंड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस पर दो EMV चिप और 2 मैगनेटिक स्ट्रिप्स लगी होंगी. डेबिट और क्रेडिट कार्ड का एक ही स्टेटमेंट आएगा. यही नहीं, आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को एकसाथ जोड़कर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इस कार्ड की एक तरफ डेबिट कार्ड की सुविधा तो दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की गई है. जिसे आप आवश्यकतानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप वेबसाइट पर ही फॉर्म भर कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां एक फॉर्म दिया गया है. इस फॉर्म को चाहे आप बैंक के मौजूदा ग्राहक हों चाहे न हों, यहां पूरी डिटेल भर कर अप्लाई कर सकते हैं. अभी फिलहाल यह कार्ड कुछ ही शहरों में दिया जा रहा है. आगे संभावना है कि बैंक देश के दूसरे हिस्सों में भी यह कार्ड बांटना शुरू कर दे. इस कार्ड के बाद आपको दो-दो अलग कार्ड रखने की झंझट से निजात मिल जाएगी.