सीएम योगी की भाषा पर, रामगोपाल यादव ने उठाया सवाल, किया ये बड़ा एलान
April 1, 2018
संभल, समाजवादी पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उनहोने यूपी मे हर दिन फर्जी मुठभेड़ होने का गंभीर आरोप भी लगाया है।
सांसद प्रो रामगोपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं और वे ठोक दिया जाए जैसे वाक्यांशों का इस्तेमाल करते हैं। क्या किसी मुख्यमंत्री के बात करने का यही तरीका होता है? उन्होंने आगे कहा कि हम सभी जानते है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किस प्रकार के लोग करते हैं। राज्य में हर दिन फर्जी मुठभेड़ हो रही हैं।
संभल में आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अगला चुनाव यूपी सरकार हारेगी. यदि बीजेपी यूपी में हारती है तो केंद्र में बीजेपी की हार निश्चित है.” भाजपा की केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा, “इस सरकार ने लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया. नोटबंदी से 40 प्रतिशत उद्योग बंद हो गए.”एक कार्यक्रम के दौरान प्रो यादव ने मंच से कहा, “ मैं अगला लोकसभा चुनाव में संभल से लड़ने का मन बना चुका हूं हालांकि इसका ऐलान करने का अधिकार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का है।
दो रोज पहले पूर्व कबीना मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा महासचिव प्रो यादव को सम्भल लोकसभा से भारी मतों से जिताने का आह्वान किया था। सपा महासचिव वर्ष 2004 में सम्भल लोकसभा से सांसद रह चुके है।