नई दिल्ली, तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये एक नया रिकार्ड बनाया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने मैच की शुरुआत में दुनिया हिलाने का दम भरने वाली मुंबई इंडियंस को ही हिला दिया।
बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। उमेश यादव ने मैच की पहली दो गेंदों पर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका देकर दो विकेट झटक लिए। उमेश यादव ने अपनी पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड किया तो वहीं दूसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। उमेश यादव ने दोनों ही बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर रिकॉर्ड बना दिया।
आइपीएल में इस तरह की शुरुआत बेहद कम देखने को मिलती है, जब पारी के पहले ओवर की पहली दो गेंद पर ही कोई गेंदबाज दो विकेट झटक ले।जबकि आइपीएल के इतिहास मे यह पहली घटना है जब किसी खिलाड़ी ने अपनी पहली दो बाल पर दो खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड कर दिया हो। इस मैच में उमेश ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और अब मौजूदा आइपीएल में उन्होंने सात बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है।
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए प्रवीण कुमार ने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए उस मैच में पहली दो गेंदों पर ही अनिरुद्ध श्रीकांत और सुरेश रैना को चलता किया था। प्रवीण कुमार ने अनिरुद्ध श्रीकांत को एलबीड्ब्ल्यू और रैना को वैलथाटी के हाथों कैच आउट करवाया था। लेकिन उमेश यादव ने मैच की पहली दो गेंदो दो बल्लेबाज़ों को बोल्ड कर एक रिकॉर्ड बना दिया है। अब उमेश यादव आइपीएल के किसी भी मैच की पहले दो गेंदों पर दो बल्लेबाज़ों को बोल्ड करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।