Breaking News

आतंकवाद पर कतर के अमीर शेख ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र से की खास बातचीत

नयी दिल्ली,  कतर के अमीर शेख तमीम बिन अहमद बिन खलीफा अल थनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर संपर्क कर आतंकवाद तथा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) सम्मेलन में भारत की भागीदारी के संबंध में चर्चा की।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अमीर शेख से हुई बातचीत में हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने की दिशा में उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के दौरान शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बन रहे आतंकवाद का उल्लेख किया। उन्हाेंने आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रभावी और तात्कालिक कार्रवाई पर भी बल दिया।

दोनों नेताओं ने अबू धाबी में आयोजित विदेश मंत्रियों के 46वें आईओसी सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री की भागीदारी को महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम बताया।