महिला अधिकारी के इस्तीफे से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप…..
August 2, 2018
आगरा, 1991 बैच की पीपीएस अधिकारी और आगरा में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात सुनीता सिंह के इस्तीफ़ा देने से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ने इस्तीफे की पुष्टि की है. उनके मुताबिक उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद उन्होंने इस्तीफे को आगे बढ़ा दिया है. एक पीपीएस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने इस्तीफे में दबाववश स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया है. फिलहाल सुनीता सिंह का मोबाइल स्विच ऑफ है और वे मेडिकल पर चलीं गईं हैं. उन्होंने कल दोपहर को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने की भाषा से साफ है कि वे किसी न किसी दबाव में थीं.
बता दें सुनीता सिंह 1991 बैच की पीपीएस टॉपर हैं. वह मूल रूप से गोरखपुर जिले की रहने वाली हैं. उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वूपर्ण जिले नोएडा में पुलिस अधीक्षक यातायात और पुलिस अधीक्षक अपराध के पद पर रह चुकी हैं. अपने बैच में वे पहले नम्बर पर थीं. आगरा में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनाती दो माह पहले हुई थी. यातायात निमयों का उल्लंघन करने वालों के फोटो चालान करने के अभियान को चला रही थीं.