पटना, बिहार सरकार से नाराज पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आज विधान परिषद के एंट्री गेट पर धरने पर बैठ गईं. उनके साथ कई विधायक भी धरने पर बैठ गए और नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. इस दौरान राबड़ी ने सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया.
राजद बिहार में बढ़ते अपराध और गिरिराज सिंह के मामले में सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. जिसके बाद राबड़ी सहित राजद नेताओं ने नारेबाजी की और सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करने लगे. राबड़ी ने कहा कि सदन में राजद के साथ पक्षपात किया जा रहा है और ये सब सुशील मोदी का किया धरा है.
राबड़ी देवी ने कहा कि सुशील मोदी के बन्दर सदन में उछल कूद रहे हैं. सभी ने सदन के उपसभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया. राबड़ी देवी ने कहा कि सदन सरकार के इशारों पर चल रहा है और सदन के अंदर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है.
इससे पहले राबड़ी देवी ने सदन में उपसभापति से कहा कि आप विपक्ष को सदन से फेंकवा दीजिए. राबड़ी ने ये बात तब कही जब सभापति ने सुबोध कुमार को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया. राजद के हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही शोरगुल की भेंट चढ़ गई.