शिवपाल यादव के कांग्रेस में आने को लेकर, राजबब्बर का बड़ा बयान
February 26, 2018
इलाहाबाद , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने अहम बयान दिया है। फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राजबब्बर चुनाव प्रचार करने संगम नगरी पहुंचे।
इलाहाबाद में मीडिया से बात करते हुए राज बब्बर ने कहा है कि शिवपाल यादव यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होने आगे कहा कि लेकिन इस बारे में उनसे अब तक संपर्क नहीं किया गया है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर राजबब्बर ने कहा कि यह निर्णय लेना केंद्रीय नेतृत्व का काम है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की जमीन उखड़ रही है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी एक्सपोज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुए उपचुनाव में लोगों ने बीजेपी को सबक भी सिखा दिया। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। राज बब्बर ने इलाहाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
सूत्रों के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर नसीमुद्दीन सिद्दिकी के कांग्रेस मे आने के बाद, कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं। अब कांग्रेस की नजर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव पर हैं, जो कांग्रेस के संपर्क मे है। दोनों के बीच बातचीत यूपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर आकर अटक गई है। शिवपाल यादव चाहतें हैं कि कांग्रेस मे शामिल होने पर उनहे यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाये। लेकिन कांग्रेस अभी इस पर विचार कर रही है।