समाजवादी पार्टी इस राज्य की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जानिये अखिलेश यादव के दौरे का कार्यक्रम
July 6, 2018
लखनऊ, 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होनें हैं। इसको ध्यान मे रखते हुये यूपी से बाहर के राज्यों मे पार्टी के विस्तार के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरे जीजान से जुट गयें हैं।
मध्य प्रदेश में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की व्यापक योजना है। सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश मे अपने दौरे का कार्यक्रम तय कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव पार्टी संगठन को विस्तार और मजबूती देने व विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अखिलेश यादव 19 जुलाई को राज्य का 2 दिवसीय दौरा करेंगे। वे भोपाल में राज्य के सपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, कुछ अन्य दल के लोग भी अखिलेस यादव के संपर्क मे हैं, इस दौरान वे सब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति मे सपा का दामन थाम सकतें हैं।
रणनीति का खुलासा करते हुये समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के पहले देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनमें से अधिकतर बीजेपी शासित राज्य हैं। अखिलेश यादव यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों में भी संगठन का विस्तार करने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इससे समाजवादी पार्टी को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।