लखनऊ,उत्तर प्रदेश के इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक और समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.
शिवपाल यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में जनता की परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. सीएम योगी से मिलकर शिवपाल यादव ने भ्रष्टाचार का मामला उठाया. इस मुलाकात के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते थे उनके ही राज में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.
शिवपाल ने कहा, ‘भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. इस सरकार में थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार दस गुना बढ़ा है. किसी भी थाने में बगैर पैसे के कोई काम नहीं हो रहा. लूट और चोरी के मामलों में भी अगर पीड़ित थाने में शिकायत करने जाता है तो पैसे मांगे जाते हैं. पुलिस थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सीएम योगी को भ्रष्टाचार से अवगत कराया है कि कैसे किसान से लेकर आम जनता का अधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है.