होली पर शिवपाल सिंह यादव ने पारिवारिक झगड़े पर दी बड़ी सीख
March 2, 2018
इटावा, समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे के बीच चल रही संघर्ष की कहानी मे बर्फ पिघलती नजर आ रही है। एक बार फिर से चाचा भतीजे के बीच सौहार्द के भाव उनके पैतृक गांव सैफई में होली के मौके पर दिखाई दिये। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बिना किसी का नाम लिये बिना पारिवारिक झगड़े पर बड़ी सीख दी।
होली के मौके पर, काफी दिनों बाद पैतृक गांव सैफई में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार इकट्ठा हुआ। मंच पर ही अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। शिवपाल सिंह यादव ने अपने संबोधन में बिना नाम लिये अखिलेश यादव को पारिवारिक एकता पर बड़ी सीख दी। साथ ही परिवार मे झगड़ा कराने वालों से सावधान रहने का संदेश भी दिया।
उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा कि जहॉ पर एकता होती है वहॉ पर होली जैसे पर्व और खुशी से मनाए जाते हैं। बहुत खुशी से मनाए जाते हैं, वैसे तो आप लोग जानते हैं बहुत से लोग गांव- गांव में जानबूझकर गुटबंदी कराते हैं और ऐसे लोगों से तो बहुत सावधान रहना है। जहां पार्टीबंदी नहीं होती है,पूरा गॉव एक होता है उसमें चाहे होली, दीपावली, ईद या फिर कोई अन्य पर्व हो उसका आनंद कुछ और ही होता है।
उन्होंने एकता पर बड़ी सीख देते हुये कहा कि जहाँ कही भी थोड़ा सा मनमुटाव आता है छोटे छोटे झगड़े होते हैं तो उनको आपस में बैठ करके निपटा लेना चाहिये। बहुत छोटी -छोटी बातें, बड़े- बड़े झगड़े करा देती है। इसमें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। बाद में तो पंचायते ही होती हैं तो इसलिए पहले ही पंचायत कर लो।