लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चे के गठन के बाद अपना ये स्टेटस भी बदल दिया है।
समाजवादी पार्टी में लगातार दरकिनार होने वाले शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चे का गठन कर पहले ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। लेकिन अब उन्होंने ट्विटर पर अपनी बायो भी बदल दी है।
शिवपाल ने ट्विटर पर समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा का नेता लिखा है, जबकि इससे पहले वो सपा का सीनियर नेता लिखते थे। शिवपाल ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए सेक्युलर मोर्चा बनाया है। जिसमें वह सपा में उपेक्षित नेताओं और अन्य छोटे दलों को जोड़ने का काम करेंगे।