लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता का निधन हो गया जिससे की पार्टी और आजम खान के घर शोक कि लहर छा गई. इजहार हुसैन का 60 साल की उम्र में कल निधन हो गया. इजहार हुसैन पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के निदेशक रह चुके थे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इजहार हुसैन के निधन पर उन्हें दुख व्यक्त किया है.
इजहार हुसैन का घर बाराबंकी के कटरा मोहल्ले में है. इजहार हुसैन पिछले काफी समय से हृदय रोग से पीड़ित चल रहे थे. वह समाजवादी पार्टी के जिला महामंत्री और प्रांतीय इकाई के कई पदों पर रहे. वकालत के साथ-साथ समाजवाद की राजनीति में इजहार हुसैन की काफी मजबूत पकड़ थी.
इजहार हुसैन को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता था. वह आजम खान के रिश्तेदार भी थे.समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहते हुए आजम खान कई बार इनके घर आए. सैकड़ों सपा नेताओं ने इजहार हुसैन के घर पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.