काला सागर में मिला हजारों साल पुराना जहाज , सच साबित हो सकती है यह पौराणिक कथा
October 26, 2018
लंदन, शोधकर्ताओं ने काला सागर में 2400 वर्ष पुराने जहाज का मलबा खोज निकाला है. सैकड़ों वर्ष बीत जाने के बाद भी इस ग्रीक व्यापारिक जहाज की स्थिति ज्यादा खराब नहीं है. अब तक खोजे गए जहाजों में यह सबसे पुराना बताया जा रहा है.
एएमपी के प्रमुख खोजकर्ता व इंग्लैंड की साउथैंप्टन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन एडम्स ने कहा, ‘काला सागर में पानी की सतह से दो हजार मीटर नीचे समुद्र तल में यह जहाज मिला. यह खोज पुराने समय में बनने वाले जहाजों और समुद्री यात्राओं की हमारी समझ को बदल देगी. इस परियोजना में समुद्र तल में पड़े पुराने जहाजों को ढूंढने के लिए खोजकर्ताओं ने गहरे पानी में तेल व गैस खोजने में इस्तेमाल होने वाले विशेष कैमरों का प्रयोग किया.
वैज्ञानिकों के ग्रुप के एक रिसर्चर जॉन एडम्स इसके बारे में कहते हैं, “एक जहाज, जो कि क्लासिकल दुनिया से है आज भी बचा हुआ है. और इसका मलबा समुद्र के तल में करीब 2 किमी में फैला हुआ है. यह एक ऐसी बात है, जिसपर मैं कभी विश्वास नहीं कर पाता. और इसे देखकर वाकई ऐसा लगता है कि किसी ग्रीस के महापुरुष ने वाकई इसे चलाया होगा.
इस जहाज को लोग ग्रीस के राजा ओडिसियस की मशहूर कथा को सच साबित करने वाला मान रहे हैं. इस कहानी में ओडिसियस मत्स्य कन्याओं से अपने जहाज को बचाने के लिए खुद उसके आगे एक ढाल बनकर खड़ा हो जाता है.यह जहाज एक ऐसे इलाके से मिला है, जहां पर 60 और जहाजों का मलबा पड़ा हुआ है. यही कारण है कि इस जगह को जहाजों की कब्र कहा जाता है. यह भी माना जा रहा है कि समुद्र के करीब 2 किमी से ज्यादा गहराई में मिला यह मलबा राजा ओडिसियस की ग्रीक कथा पर नए तरह से प्रकाश डाल सकता है.
होमर का लिखा हुआ ओडिसी नाम का ग्रंथ इसी कथा पर आधारित है. इस महाकाव्य के सच्ची घटना पर आधारित होने के कयास भी इस जहाज के मिलने के बाद लगाए जा रहे हैं.ब्रिटिश म्यूजियम में इस घटना की प्रतिकृति के तौर पर एक फूलदान रखा है. अब वैसे ही जहाज का मलबा मिलना और उस मलबे का इतना पुराना होना, इस घटना के सच होने की बात पर मुहर लगाता सा लगता है.