नई दिल्ली, पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी हो रही है. आज उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. जबकि डीजल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. यूपी के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम आगे देखें..
कहीं आपके फोन पर भी तो नहीं आ रहे इन नंबर से कॉल..?
लखनऊ- पेट्रोल 68.62 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 61.99 रुपये.
गोरखपुर- पेट्रोल 69.91 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 62.83 रुपये.
वाराणसी- पेट्रोल 69.10 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 62.47 रुपये.
PM आवास के लिए अब कोई भी कर सकता है आवेदन, बस करना होगा ये काम
गाजियाबाद- पेट्रोल 68.61 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 61.97 रुपये.
रायबरेली- पेट्रोल 68.93 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 62.30 रुपये.
कानपुर- पेट्रोल 68.43 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 61.80 रुपये.
यूपी में निकलीं बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन…
आगरा- पेट्रोल 68.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 61.76 रुपये
प्रयागराज- पेट्रोल 68.71 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 62.09 रुपये.
मेरठ- पेट्रोल 68.49 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 61.85 रुपये.
नोएडा- पेट्रोल 68.74 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 62.10 रुपये.