कोर्ट ने दी अनुमति, मुख्तार अंसारी और हरिओम यादव भी डालेंगे वोट,जानिए किसको,
March 22, 2018
लखनऊ, जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और विधायक हरिओम यादव भी राज्यसभा चुनाव में मतदान करेंगे। मुख्तार अंसारी के साथ ही हरिओम यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। दोनों विधायकों ने राज्यसभा चुनावों में मतदान की अनुमति मांगने की खातिर कल याचिका दायर की थी।
बहुजन समाज पार्टी के विधायक मुख्तार अंसारी के साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। चुनाव आयोग से इन दोनों विधायकों को कल होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति मिलने के बाद दोनों विधायकों ने याचिका वापस ले ली है। बसपा महासचिव की अपील पर सुनवाई करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय ने बुधवार को दोनों को वोट डालने की अनुमति दे दी।
सूत्रों के अनुसार मुख्तार अंसारी और विधायक हरिओम यादव ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार को समर्थन देने का एेलान किया है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए कल मतदान होना है। भाजपा के नौ तथा सपा व बसपा के एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं।