संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए मायावती ने जारी किए ये निर्देश…..
July 9, 2018
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए ये निर्देश जारी किये है.
लोकसभा चुनाव को लेकर देश के सभी राजनीतिक दल जमीन तैयार करने में जुट गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती भी एक्शन में आ गई हैं.मायावती ने पार्टी के अंदर निष्क्रिय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और लोकसभा प्रभारियों की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा से मांगी है. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने काम शुरू कर दिया है. तीन दिन पहले कानपुर गए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के नेताओं के साथ बैठक की और ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार करने के आदेश जिलाध्यक्ष को दिए. सूत्रों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट के कई दावेदारों के अरमानों पर भी पानी फिर सकता है.
मायावती ने प्रदेश के 75 जिलाध्यक्षों से कहा है कि वह निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को दें, जिन्हें पार्टी से बाहर कर युवाओं को जोड़ा जा सके. वहीं मायावती ने अपने खास लोगों को भाजपा से नाराज चल रहे नेताओं पर भी नजर रखने के साथ उन्हें पार्टी में लाने की जिम्मेदारी दी है.