नयी दिल्ली, पिछले 8 दिन से चल रही ट्रकों की हड़ताल , ट्रक मालिकों तथा सरकार के बीच सहमति हो जाने से देशभर से शुक्रवार रात तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गई। ट्रकों की हड़ताल के कारण अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। अनुमान है कि हड़ताल के कारण लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्वाय फ्रेंड के संग कर ली सगाई, जानिये कौन है ?
कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, राफेल विमान सौदे में हुये घोटाले को लेकर किया खुलासा
ट्रक मालिकों तथा सरकार के बीच बनी सहमति के बाद देशभर से पिछले आठ दिन से चल रही ट्रकों की हड़ताल आज रात तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गयी। ट्रक मालिकों के संगठन ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतरन सिंह अटवाल ने सड़क परिवहन मंत्रालय में सचिव युद्धवीरसिंह मलिक की मौजूदगी में ट्रक हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।इससे पहले दोनों पक्षों के बीच हड़ताल समाप्त करने को लेकर कई दौर की बातचीत हुई।