पीएम मोदी द्वारा मंच से अमर सिंह का नाम लेने पर आज़म खान ने अमर सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, पता नहीं उद्योगपति थे या दल्ले थे? उन्होंने कहा ‘किसी बात का राज़ खोलने, बताने और बाथरूम में कितने सीटें लगी है, बेडरूम में कितनी चादरें बदली गई, ये काम तो दल्लों का होता है.’ आजम ने अंत में सलाह देते हुए कहा कि पीएम को इस स्तर के लोगों से थोड़ा दूर रहना चाहिए.
आज़म खान ने पीएम मोदी के उद्योगपतियों के साथ खड़े होने के बयान पर कहा कि अपनी बुराईयों को छुपाने के लिए दूसरे के गिरेबां में झांका नहीं जाता.आज़म खान ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि दोस्तियां कम करें और देश का पैसा लूटकर देश से बाहर ले गए लोगों को वापस लेकर आएं.
पीएम मोदी द्वारा लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित औद्योगिक निवेश में दिए बयान, ‘कौन किस के जहाज़ में घूमता है, उन्हें सब मालूम है’ पर पलटवार करते हुए आज़म ने कहा कि देश को भी मालूम है कि कौन क्या करता है और 4 साल बाद यह बताने की जरुरत नहीं है कि कौन क्या कर रहा है.