जब नही सुना अफसरों ने तो योगी सरकार के मंत्री ने खुद उठाया फावड़ा,शुरू किया ये काम
June 23, 2018
वाराणसी, अब अफसर योगी सरकार के मंत्रियों की ही बात नही सुन रहे है, इसलिए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने अब खुद ही फावड़ा उठाकर ये काम करना शुरू कर दिया.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपनी ही सरकार से नाखुश चल रहे हैं. ताजा मामला मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पैतृक गांव वाराणसी के फतेहपुर का है. जहां मंत्री हाथ में ‘फावड़ा’ लेकर परिवार समेत सड़क बनाने में जुट गए.उन्होंने कहा कि जब एक मंत्री के घर सड़क नहीं बन सकती तो जनता भगवान भरोसे है.
24 जून को मंत्री राजभर के बेटे डाॅ. अरविंद राजभर की शादी के बाद बहुभोज का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सरकार के कई मंत्रियों को आमंत्रित किया है. लेकिन गांव में आयोजन स्थल तक लोगों को पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए 500 मीटर की सड़क बनाने के लिए ओमप्रकाश राजभर ने प्रस्ताव दिए थे. बेटे की शादी हो गई लेकिन सड़क नहीं बन पाई. थक हारकर मंत्री ने बहुभोज में आने वाले लोगों को परेशानी न हो इसके लिए खुद ही फावड़ा उठा लिया और बेटों के साथ सड़क बनाने में जुट गए.