संसद का सामना करने से क्यों डरे हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- राहुल गांधी
April 28, 2018
गोनिकोप्पा , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार, बैंकिंग घोटाला और गुजरात पेट्रोलियम घोटाले के आरोपों का जवाब देने के लिए संसद का सामना करने से डरे हुए हैं।
राहुल गांधी ने कोडागु जिले के गोनिकोप्पा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के भ्रष्ट रिकार्ड का सार्वजनिक रूप से खुलासा करना चाहिए। कर्नाटक में सिद्दारामैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार के संबंध में कुछ कहने का नैतिक अधिकार ही नहीं है, जब उनकी पार्टी ने बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है।
राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा कि आप भ्रष्टाचार के बारे में कैसे बात कर सकते हैं , जब आपके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा चुके हैं तथा क्या आप उनके भ्रष्टाचार के रिकार्ड का खुलासा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सीबीआई का नया नामकरण सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इलीगल माइनिंग किया है, जिसने येदियुरप्पा के साथ कर्नाटक की संपत्ति को लूटने वाले रेड्डी बंधुओं को क्लीनचिट दी है।
इस मौके पर सिद्दारामैया ने कहा कि वह अपनी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भाजपा नेताओं के साथ बहस का सामना करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन वे खुद ही सामने नहीं आ रहे। भाजपा की केवल झूठी सूचनायें फैलाने और जनता को दिग्भ्रमित करने में दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि कैसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र की कंपनी का पैसा एक साल के भीतर 50 हजार से बढ़कर 80 करोड़ हो सकता है।