होली मिलन कार्यक्रम मे, यादव समाज के हित मे हो सकती हैं महत्वपूर्ण घोषणा…?
March 5, 2018
लखनऊ, अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा यादव समाज का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम 10 मार्च को लखनऊ मे आयोजित किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम मे यादव समाज के व्यापक हित मे यादव महासभा द्वारा महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है।
महासभा द्वारा, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे, यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव, प्रसिद्ध समाजसेवी, राष्ट्रपति पदक व यश भारती से सम्मानित प्रमोद चौधरी की अध्यक्षता मे विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर योजना बनाई गई।
बैठक मे, लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार यादव महासभा ने इस बार होली मिलन कार्यक्रम मे, परंपरागत रूप से छपे हुये कार्ड द्वारा समाज के लोगों को आमंत्रित करने की परंपरा को छोड़ते हुये उसके स्थान पर विशेष रूप से डिजाईन किये हुये डिजिटल आमंत्रण पत्र भेजने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के अनुसार, यादव समाज के पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम मे यादव समाज के अधिकारियों, कलाकार, लेखक, पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। साथ ही विभिन्न दलों के वरिष्ठ राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों के भी भाग लेने की पूरी संभावना है। कार्यक्रम मे, यादव समाज के हित मे महत्वपूर्ण घोषणा भी की जा सकती है।
यादव समाज का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम, 10 मार्च शनिवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित यू0पी संगीत नाटक अकादमी के लान मे शाम साढ़े चार बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकप्रिय कवि-गीतकार व पूर्व सांसद डा० उदयप्रताप सिंह यादव करेंगे। जिसमे भारी संख्या मे यादव समाज के लोग परिवार सहित भाग लेंगे। महिलाओं और बच्चों की विशेष उपस्थिति रहेगी।