Breaking News

अखिलेश आज करेगें लोहिया आयुर्विज्ञान की परियोजनाओं और कैंसर संस्थान का लोकार्पण

akhileshलखनऊ,  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज  डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेगें। इसके अलावा उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का भी लोकार्पण करेगें
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार ये कार्यक्रम संस्थान परिसर में तथा संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न होगा। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 24363.06 लाख रुपए तथा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 97933.86 लाख रुपए है।
लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में गोमती नगर विस्तार योजना में नवनिर्मित 200 शैय्यायुक्त मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालयए संस्थान के वर्तमान परिसर में रेजिडेण्ट्स हाॅस्टलए नर्सेज हाॅस्टलए डी0एस0ए0 मशीन ;रेडियोडायग्नोसिस विभागद्धए सिमुलेशन लैब ;एनेस्थीसिया विभागद्धए किडनी ट्रान्सप्लाण्ट यूनिट ;नेफ्रोलाॅजी विभागद्धए न्यूरो.आई0सी0यू0 ;न्यूरो सर्जरी विभागद्धए सोलर प्लाण्टए द्वितीय कैथ लैब ;कार्डियोलाॅजी विभागद्धए ई.चार्टिंग ;आई0सी0यू0 एवं क्रिटिकल केयर विभागद्ध तथा एपिलेप्सी माॅनिटरिंग यूनिट ;ई0एम0यू0द्ध शामिल हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में संस्थान का नवीन परिसर एवं 500 बेडेड सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालयए तृतीय लिनियर एक्सीलरेटर मशीन एवं 4.डी सी0टी0 सिमुलटर तथा पेट सी0टी0 मशीन न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *