लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए नये डीजीपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है उन्होनें बताया की अभी तक नये डीजीपी ने ज्वाइन क्यो नही किया हैं.
कई दलों के पूर्व विधायक और नेताओं ने स्वीकारा अखिलेश का नेतृत्व,सपा में हुए शामिल
तो क्या लालू यादव केस की आड़ मे, जज साहब विवादित जमीन का मामला निपटाना चाहतें हैं?
ये क्या कर रही हैं मुलायम सिंह की बहू,देख कर रह जायेगें हैरान..
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुना है डीजीपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं क्योंकि दिन अच्छे नहीं हैं. दरअसल अखिलेश का यह कटाक्ष नए डीजीपी ओपी सिंह को लेकर था. जिनके बारे में कहा जा रहा है कि खरवास के महीने में वे ज्वाइन नहीं कर रहे हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “मैं तो बीजेपी को ऐसी पार्टी नहीं मानता था. लेकिन पुलिस अधिकारी का ज्वाइन न करना सवाल उठाता है. अखिलेश यादव ने सूबे में कानून-व्यवस्था पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों पर अत्याचार कर रही है. किसी भी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही. राजनैतिक लोग पुलिस पर दबाव बना रहे हैं.
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम घोषित, जानिये कब से होंगे इंटरव्यू
‘बिग बॉस’ के घर से रैपर आकाश डडलानी हुये बाहर
अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में कोई भी विकास का काम नहीं हो रहा है. यह पार्टी सिर्फ जातिवाद में उलझी हुई है. अखिलेश यादव ने कहा, ” प्रदेश में जघन्य अपराधों को लेकर सरकार आंखे बंद किये है. शामली में छात्रा के साथ अन्याय हुआ है. हमें लोग जातिवादी कहते हैं, लेक़िन बीजेपी काम करे तो वो सोशल इंजीनियरिंग है.
समाजवादी पार्टी ही कश्यप समाज की हितैषी, क्यों बोले पूर्व राज्यमंत्री ?
बाराबंकी जहरीली शराब से मौत पर अखिलेश ने कहा, ” हमारी सरकार में जब ऐसी घटना होती थी तो बीजेपी वाले सवाल उठाते थे. यह घटना बड़ी है. सरकार को जांच करानी चाहिए. मृतकों को मुआवजा मिलना चाहिए. हमारी सरकार में घटना हुई थी. उसमें बीजेपी का समर्थक ही शराब बांट रहा था. हमारी सरकार ने मुआवजा दिया था. जांच होनी चाहिए बाराबंकी में भी कोई बीजेपी समर्थक ही तो नहीं था जो जहरीली शराब बांट रहा था. सरकार मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवज़ा दे.