Breaking News

अच्छे मानसून से इस वर्ष अनाज उत्पादन बढ़ेगा

Mansoonदिल्ली, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि वर्षा के अनुमान सही साबित हुए तो वर्ष 2016-17 में अनाज उत्पादन बढ़ेगा और कुल मिला कर कृषि क्षेत्र की वृद्धि तेज होगी। निरंतर दो वर्ष तक सूखा पड़ने के कारण कृषि वृद्धि वित्तवर्ष 2015-16 में 1.2 प्रतिशत रही जबकि 2014-15 में कृषि उत्पाद 0.25 प्रतिशत घटा था।

भारतीय मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसूनी वर्षा सामान्य से अधिक रहने की भविष्यवाणी की है। इससे अगले माह से धान जैसी खरीफ फसलों की बुवाई का जोर बढ़ेगा। वैसे मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि मानूसन के आने में एक सप्ताह की देर हो सकती है।

मानसून इस वर्ष अच्छा रहने की भविष्यवाणियों को लेकर उत्साहित राधा मोहन सिंह ने  कहा कि अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच होती है, मुझे पूरा विश्वास है कि खाद्यान्न उत्पादन निश्चित तौर पर बढ़ेगा और कुल कृषि क्षेत्र की वृद्धि भी तेज होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर बरसात के साथ साथ खरीफ फसलों के लिए जल्द घोषित किये जाने वाले बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से किसान प्रोत्साहित होंगे और बुवाई अभियान तेज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *