अजहरुद्दीन की इमेज के वजह से नहीं चली अजहर, प्राची देसाई

prachनई दिल्ली,  बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई का मानना है कि लोग अभी भी भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन को माफ नहीं कर पाए हैं इसलिए अजहर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन 2000 में मैच फिक्सिंग के मामले में फंसे थे। मैच फिक्सिंग की इस घटना के बाद बीसीसीआई ने क्रिकेटर पर ताउम्र बैन लगा दिया था। 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने उन पर लगे बैन को खत्म कर दिया था। हाल ही में 27 वर्षीय प्राची का कहना है, लोगों ने अजहरुद्दीन के लिए अपनी राय बना रखी है। भले ही कोर्ट ने उन्हें क्लिन चीट दे दी हो लेकिन लोग उन्हें आज भी माफ नहीं कर पाए हैं। इसी बात ने फिल्म को नुकसान पहुंचाया है। लोगों ने फिल्म को देखने से पहले ही यह निर्णय ले लिया था कि वो सब कुछ जानते हैं।

प्राची ने इस फिल्म में अजहरुद्दीन की पहली पत्नी का किरदार निभाया था।  फिल्म अजहर में इमरान हाशमी ने मुख्य किरदार निभाया था, ये फिल्म पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन की बायोपिक थी। रॉक ऑन की एक्ट्रेस का कहना है कि वो काफी खुश हैं क्योंकि उनके अभिनय को लोगों ने सराहा। टोनी डिसुजा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को अब सोनी मैक्स पर टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button