Breaking News

अनचाहे बाल, अब कल की बात

hair1प्रस्तुत हैं, कुछ ऐसे उपाय जिन से बिना किसी परेशानी के आसानी से अनचाहे बालों को हटाया जा सकता। घरेलू उपचार से भी चेहरों के अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं। इस के लिए एक कटोरे में 1 अंडे का सफेद भाग ले कर उस में चीनी और कौर्नफ्लोर डाल कर अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसे चेहरे और गरदन पर लगा कर 15 मिनट मसाज करने के बाद 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें। बाल हट जाएंगे।

  • चीनी डैड स्किन को तो हटाती ही है, चेहरे के बालों को भी जड़ से निकाल देती है। अतः अपने चेहरे को पानी से गीला कर उस पर चीनी लगा कर हलके हाथों से रगड़ें। ऐसा हफ्ते में 2 बार जरूर करें।
  • हलदी पाउडर में नमक, कुछ बूंदें नीबू का रस और थोड़ा दूध डाल कर अच्छी तरह मिला कर उस से चेहरे की 5 मिनट तक मसाज करें।
  • बेसन में हलदी और दही डाल कर मिलाएं और फिर चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखें। बाद में दूध और ठंडे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें।
  • बेसन में हलदी और सरसों का तेल डाल कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगा कर रगड़ें। ऐसा करने से अनचाहे बाल हट जाएंगे और चेहरा साफ हो जाएगा।
  • उपाय पैरों के बाल हटाने के..
  • वैक्स त्वचा के अनचाहे हार्ड बालों को निकालने का कारगर तरीका है। इस से बालों को जड़ से निकाला जा सकता है। हालांकि इस में हलका सा दर्द होता है, परंतु इस तरीके से काफी दिनों तक त्वचा पर बाल नहीं आते हैं।
  • हेयर रिमूवल क्रीम… आजकल बाजार में तरहतरह की हेयररिमूवर क्रीमें आसानी से उपलब्ध हैं, जिन से कुछ ही मिनटों में अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। क्रीम से त्वचा को न तो कोई नुकसान पहुंचता है और न ही दर्द होता है। त्वचा सौफ्टसौफ्ट, खिलीखिली रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *