Breaking News

अब धार्मिक पर्यटन के लिए, आस्था सर्किट पर्यटक ट्रेन

train_1456933550अगरतला,  रेलवे ने बुधवार को कहा कि धार्मिक पर्यटकों के लिए आगामी 17 फरवरी से एक ट्रेन शुरू की जा रही है जो गुवाहाटी से शुरू होगी और पश्चिम बंगाल और ओडिशा के धर्मस्थलों को कवर करेगी।

आस्था सर्किट पर्यटक ट्रेन नाम की इस ट्रेन का संचालन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे व इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन संयुक्त रूप से करेंगे। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, यह ट्रेन सस्ती दरों पर पर्यटकों को देश के पूर्वी भागों में स्थित कई प्रमुख तीर्थस्थानों पर ले जाएगी। ट्रेन पश्चिम बंगाल में गंगासागर और राज्य की राजधानी कोलकाता में कालीघाट, श्री स्वामी नारायण मंदिर और बिड़ला मंदिर को कवर करेगी, जबकि ओडिशा में पुरी जिले के कोर्णाक मंदिर और प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर को कवर करेगी। ट्रेन गुवाहाटी से चलेगी और छह रातों व सात दिनों में वापस लौट आएगी। एक व्यक्ति के लिए एक फेरे का किराया 6161 रुपये होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *