Breaking News

अभद्र टिप्पणी करने वाले पूर्व भाजपा नेता का कोई सुराग नहीं

daya sankarबलिया,  बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिये 36 घंटे का अल्टीमेटम दिये जाने के बीच पुलिस उनका कोई सुराग लगा पाने में नाकाम रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने  बताया कि सिंह की गिरफ्तारी के लिये उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि उन्हें पता लगा है कि सिंह किसी भी वक्त लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिंह के छोटे भाई धर्मेंद्र सिंह को  पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन पुलिस को सिंह के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। पूछताछ में धर्मेंद्र लगातार यही कहते रहे कि सिंह 21 जुलाई को तड़के गोरखपुर चले गये थे। उसके बाद उनका सिंह से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। झा ने बताया कि पुलिस ने बैरिया स्थित सिंह के मामा के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। सिंह का मोबाइल फोन भी 20 जुलाई की रात एक बजे से स्विच ऑफ है। इस बीच, मायावती के प्रति अभद्र टिप्पणी के विरोध में  लखनऊ में बसपा के प्रदर्शन के दौरान बसपा समर्थकों द्वारा सिंह की पत्नी, बहन और बेटी के बारे में घोर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर उनके समर्थकों में खासा रोष है। खास तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और व्हाट्सएप एवं ट्विटर पर टिप्पणी को लेकर बसपा पर निशाना साधते हुए सख्त नाराजगी का इजहार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *