Breaking News

अरविंद केजरीवाल पर फिल्म ‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’

arvind kejariwalमुंबई,  अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सफर पर एक फिल्म ‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’ आ रही है। इस फिल्म का निर्माण शिप ऑफ थेसियस फेम आनंद गांधी ने किया है। ‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’ में एंटी करप्शन मूवमेंट और उसके बाद की घटनाओं को शामिल किया जाएगा। फिल्म में दिखाया जाएगा, कि आंदोलन के बाद कैसे कुछ लोग एक पॉलिटिकल पार्टी बनाते हैं, और सत्ता हासिल करते हैं। फिल्म की शूटिंग में आंदोलन और बाद की घटनाओं को दिखाने के लिए रियल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है. लगभग डेढ़ घंटे की इस फिल्म को खुश्बू रांका और विनय शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। ये दोनों शिप ऑफ थेसियस में आनंद गांधी के साथ काम कर चुके हैं।

‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’ टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। फिल्म निर्माण के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए पैसा जुटाया गया है, जिसके लिए लगभग 800 लोगों ने मदद की है। ‘एन इंसिग्निफिकेंट मैन’ में पार्टी के अंदर की गतिविधियों और बंद कमरों में होने वाली मीटिंग्स को भी शामिल किया गया है। वैसे मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद भी फिल्मों के शौकीन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *