Breaking News

इस अहम मुद्दे पर होगी फराह की अगली फिल्म, नहीं होगा कोई बड़ा स्टार

farah khanनई दिल्ली,  बड़े-बड़े स्टार के साथ फिल्म बनाने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान की अगली फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार नहीं होगा। यह फिल्म लड़कियों पर केंद्रित होगी। मैं हूं ना, ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर जैसी बड़े बजट और बड़े स्टार्स वाली फिल्में बनाने वाली फराह अब छोटे बजट वाली फिल्म बनाने वाली है। फराह ने बताया कि उन्होंने एक छोटी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है जिसमें कोई भी स्टार शामिल नहीं है। ये कहानी दो लड़कियों पर आधारित है। उनका कहना है कि उनके लिए 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म को बनाना आसान था लेकिन 20 करोड़ के बजट वाली फिल्म को बनाने में समय लग रहा है क्योंकि इसमें कोई स्टार शामिल नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी इस फिल्म में नए एक्टर होंगे ? तो उन्होंने बताया कि वो ये फिल्म नए एक्टर को लेकर नहीं बना रहीं। उनका मानना है कि बड़े स्टार्स को लेकर फिल्म बनाना आसान है और ऐसी फिल्म के विषय पर आपको कम काम करना पड़ता है क्योंकि फिल्म में बड़े स्टार होते हैं। स्टार्स फिल्म को आसानी से सफल बना देते हैं नहीं तो सभी आपकी फिल्म पर 100 सवाल खड़े कर देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com