Breaking News

एक करोड़ 72 लाख लोगों ने देखा पीवी सिंधू- कैरोलिना का मुकाबला

p v sindhuमुंबई,  भारत की पीवी सिंधू और स्पेन की कैरोलिना मारिन के बीच रियो ओलंपिक की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला टीवी पर एक करोड़ 72 लाख लोगों ने देखा। प्रसारणकर्ता चेनल ने यह जानकारी दी।
सिंधू को तीन गेम चले फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था जो भारत को इन खेलों में मिले दो पदक में से एक था। प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने आज मीडिया विज्ञप्ति में कहा, इस मुकाबले को एक करोड़ 72 लाख लोगों ने देखा जो उस दिन सबसे अधिक देखा जाने वाला टीवी कार्यक्रम था। बीएआरसी के शुरू होने के बाद किसी खेल नेटवर्क पर यह क्रिकेट के इतर सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाला कार्यक्रम था। विज्ञप्ति के अनुसार, हाटस्टार स्टार इंडिया का डिजिटल मंच पर 50 लाख से अधिक दर्शकों ने मैच लाइव देखा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतर किसी प्रतियोगिता के लिए बेहतरीन है। प्रसारणकर्ताओं ने साथ ही बताया कि ओलंपिक को इस बार भारत में अब तक के सर्वाधिक दर्शक मिले। उन्होंने कहा कि चेनल पर 19 करोड़ 10 लाख दर्शकों ने रियो खेल देखे जबकि एक करोड़ लोगों ने डिजिटल मंच पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *