नई दिल्ली, 27 जुलाई (वेबवार्ता)। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे नई सुविधा देने की तैयारी में है। आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिये अपने टिकट ऑनलाइन बुक कराने वाले ट्रेन यात्री सितंबर से सिर्फ एक रुपये की किस्त पर यात्रा बीमा कवर ले पाएंगे। आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस योजना में मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर यात्रियों या उनके परिजनों को दस लाख रुपये, स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए साढ़े सात लाख रुपये, अस्पताल खर्चे के लिए दो लाख रुपये और ट्रेन हादसे या आतंकी हमला, डकैती, दंगा, गोलीबारी या आगजनी जैसी किसी अन्य अप्रिय घटना होने से मौत या घायल होने पर लाने ले जाने के लिए दस हजार रुपये तक के मुआवजे की व्यवस्था होगी। परीक्षण आधरित इस नई सुविधा में वेबसाइट के जरिये ई टिकट बुक कराने वाले रेलवे के सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी जिसमें उपनगरीय ट्रेनें शामिल नहीं हैं। इस योजना को आईआरसीटीसी आईसीआईसीआई लाम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, रायल सुंदरम और श्रीराम जनरल कंपनियों के साथ साझेदारी में लागू कर रही है।
Loading...