ऐश्वर्या राय पर ये विवादित देना विवेक ओबेरॉय को पड़ा भारी…
May 22, 2019
नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर विवादित मीम शेयर कर एक्टर विवेक ओबेरॉय की हर तरफ चर्चा है. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट पर माफी मांग ली. लेकिन उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐश्वर्या राय पर असंवेदनशील ट्वीट के बाद एक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन ने विवेक ओबेरॉय को अपने इवेंट से ड्रॉप कर दिया है.
स्माइल फाउंडेशन ने एक बयान में लिखा, ”विवेक ओबेरॉय की सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर स्माइल फाउंडेशन सेलेब्रिटी से खुद को अलग करता है. विवेक को DLF Promenade में ओडिशा फानी चक्रवात के लिए फंड रेजिंग इवेंट का हिस्सा बनना था. हमारा संस्थान महिला शक्तिकरण के लिए स्टैंड करता है. विवेक ओबेरॉय का बयान हमारी विचारधारा के साथ मेल नहीं खाता है.”
विवेक ओबेरॉय की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, मधुर भंडारकर, अनुपम खेर समते कई सितारों ने विवेक को ओड़े हाथों लिया है. सोनम ने विवेक को क्लासलेस कहा था. जिसके जवाब में विवेक ने सोनम को कहा कि वे ज्यादा ओवर रिएक्ट कर रही हैं.