नई दिल्ली, कुछ महीने पहले इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने गए केरल के करारागोड़ जिले के युवकों ने अपने परिवार को संदेश भेजा है कि वो इस्लामिक स्टेट पहुंच गए हैं। पदन्ना के रहने वाले अशफाक ने अपने परिवार को टेलिग्राम मैसेंजर के जरिए वॉयस मैसेज भेजा। पुलिस के मुताबिक उसने अपने परिवार को वॉयस मैसेज के जरिए कहा है कि वो ठीक है और उसने अपनी मां का हालचाल भी पूछा है। आपको बता दें कि टेलिग्राम का मैसेज खुद ही उड़ जाता है, इसलिए अशफाक का परिवार उसे वापस मैसेज का जवाब नहीं दे पाया। इसी तरह के मैसेज कुछ और परिवारों को भी मिले हैं जिनके बच्चे घर से गायब हैं और जिन्हें शक था कि उनके बच्चे भी इस्लामिक स्टेट आईएस में शामिल होने चले गए हैं। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। एक युवक ने अपने परिवार को मैसेज भेजा है कि वो इस्लामिक स्टेट में मजे से हैं और अपने परिवार से पूछा है कि वो जहन्नुम में क्या कर रहे हैं? इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को शक है कि ये युवक इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाली जगह पर हैं या फिर इस्लामिक राज वाली किसी जगह पर पहुंचे हैं।