Breaking News

कश्मीर में मोबाइल फोन सेवाओं पर प्रतिबंध लगा

mobileश्रीनगर,  कश्मीर में एहतियाती तौर पर अधिकारियों ने सरकारी बीएसएनएल की पोस्टपेड सुविधा को छोड़कर बाकी सभी मोबाइल टेलीफोन सेवाओं पर आज प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा पिछले सप्ताह शुक्रवार की नमाज के बाद हुई हिंसक झड़पों को देखते हुए किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया गया है। केवल बीएसएनएल की पोस्टपेड सेवा काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने और अफवाह से बचने के लिए मध्यरात्रि में पूरी घाटी में सेवा को बंद कर दिया गया। पिछले शुक्रवार को सामूहिक नमाज के बाद घाटी के कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिली थीं। इन झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गये थे।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद भड़की हिंसा के चलते 15 जुलाई को घाटी में बीएसएनएल की पोस्टपेड सेवा को छोड़कर सभी मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को ठप कर दिया गया था। अधिकारियों ने नौ जुलाई को पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सुविधा बंद कर दी थी। 26 जुलाई को पोस्टपेड सेवाएं बहाल कर दी गई थीं और इसके एक दिन बाद प्रीपेड नंबरों पर इनकमिंग सुविधा शुरू कर दी गयी थी। लेकिन प्रीपेड पर आउटगोइंग सुविधा बंद ही रही। आज लगातार 35वें दिन मोबाइल इंटरनेट सुविधा ठप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *