Breaking News

जयललिता की मौत का हुआ सबसे बड़ा खुलासा…………..

jai-lalitaनई दिल्ली,  तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता को इलाज के दौरान गलत दवा दी गई थी। संभवतः उनकी मौत की ये एक वजह हो सकती है। ऐसा दावा एक अंग्रेजी वेबसाइट ने किया है। साइट ने एक ई-मेल का जिक्र किया है। मेल एक टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा है। उन्होंने अपने साथी को यह ई-मेल लिखा था। जानकारी के मुताबिक ई-मेल में अपोलो रेड्डी बहनों में से एक के हवाले से खबर लिखी गई है। बताया गया है कि गलत दवा दिए जाने की जानकारी को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि जयललिता को 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पांच दिसंबर को उनको हार्ट अटैक आया और उसके ठीक एक दिन बाद उनकी मौत हो गई। इस दौरान उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। किसी को भी उनके पास पहुंचने नहीं दिया गया। सभी काम गुपचुप तरीके से किया जा रहा था। जयललिता की मौत के बाद एक वकील ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। उन्होंने पूरे मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है। डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी केन्द्र सरकार से जांच कराए जाने को कहा है। उनकी ओर से कहा गया है कि जयललिता को जिस तरह का इलाज मिला, उसे स्पष्ट किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार ने व्हाइट पेपर जारी करने की भी मांग की है, ताकि अटकलों का दौर खत्म हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *