Breaking News

ज्वेलरी से बनें शोस्टॉपर

modelग्लिटर, शिमर, शाईन-ज्वेलरी किसी भी ब्राइड की सुंदरता और भी ज्यादा निखार सकती है। शादियों का मौसम है तो यहां हम दुल्हन के लिए सही ज्वेलरी के चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे वो अपनी उस खास शाम पर शोस्टॉपर बन जाए… बड़े साईज के डायमंड ज्यादा वर्सटाइल होते हैं और इंडियन के साथ वेस्टर्न ऑउटफिट्स पर भी चल जाते हैं। एमरल्ड, रूबी और फैसेटेड स्टोन्स जैसे खास जेम्स इन दिनों चलन में हैं। टेम्पल ज्वेलरी की वापसी हो चुकी है। लूप्स और झुमके भी पहली पसंद बने हुए हैं। हेड ज्वेलरी में टियरा और मांग टीका खास हैं।

सिग्नेचर ब्रेसलेट्स, कॉकटेल रिंग्स, स्टेटमेंट इयरिंग्स और बड़े कफ्स फ्लैम्बॉयेंट लुक देंगे। अपने लुक में थोड़ा सा कलर जरूर एड करें। रेड्स और ग्रीन्स नहीं ब्लू पर जोर दें। टैंजैनाईट, मल्टीकलर्ड सैफायर और कुंजाईट नाम का लाईट पिंक स्टोन भी ट्रेंड में है। जड़ाऊ मेटल के कड़े जिन पर मोती और अन्य जेमस्टोन जड़े हुए हों, इन दिनों हॉट हैं। हेयर एक्सेसरीज बहुत मशहूर हो रहे हैं। जिन स्टोन्स से ब्राइड की ड्रेस जड़ी हुई हो वही स्टोन हेयर में यूज किए जा सकते हैं। इसके आलावा पर्ल हेड गेयर और सिल्वर हेयर पिन्स भी ट्रेंड में हैं। ऐसी ज्वेलरी चुने जो इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ जाए। अगर ब्राइड का आउटफिट अच्छा खासा भारी है तो नेकपीस बिलकुल हैवी नहीं होने चाहिए। एक थ्री-लाईन डायमंड नेकलेस परफेक्ट होगा। नेकलेस की जगह ब्राइड्स केवल एक स्टेटमेंट पीस भी पहन सकती हैं। जैसे लम्बे डैंगलिंग इयरिंग्स या बड़े कफ्स। ज्वेलरी के कलर्स और आपके ऑउटफिट के कलर्स एक जैसे नहीं होने चाहिए। कोशिश करें कि कॉन्ट्रास्ट शेड्स हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *