Breaking News

दिल्ली का पिटा मोहरा यूपी मे चलायेगी कांग्रेस- शीला दीक्षित सीएम उम्मीदवार

sheila dixit 13121717नई दिल्ली, कांग्रेस ने आज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दीक्षित के नाम का ऐलान किया। कांग्रेस ने इसके साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया। पार्टी ने इसके साथ ही चुनाव प्रचार समन्वय समिति बनाने का भी ऐलान किया जिसके प्रमुख प्रमोद तिवारी होंगे। पार्टी ने इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि प्रियंका गांधी को पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने का प्रस्ताव दिया गया है जिस पर उनका सकारात्मक रुख है।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद से जब शीला को दिल्ली में कथित टैंकर घोटाला मामले में मिले एसीबी के नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के भी कुछ मुख्यमंत्री जांच का सामना कर रहे हैं यदि वह इस्तीफा दे देते हैं तो हम भी अपना उम्मीदवार वापस ले लेंगे। अपने नाम की घोषणा के बाद शीला ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को प्रदान करने के लिए हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनौती भले बहुत बड़ी हो लेकिन पार्टी पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और निश्चित रूप से परिणाम अच्छे आएंगे। इससे पहले, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सिफारिश की थी कि दीक्षित को राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि वह एक प्रमुख ब्राह्मण हस्ती हैं और मतदाताओं के लिहाज से काफी बड़ी संख्या रखने वाले तबके का खोया समर्थन कांग्रेस के पक्ष में लौटाने में मदद कर सकती हैं। 78 वर्षीय शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश के प्रमुख कांग्रेसी नेता उमाशंकर दीक्षित की पुत्रवधू हैं जो लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल भी रहे थे। तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि उत्तर प्रदेश की पुत्रवधू होने के नाते वह राज्य में कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हैं। दीक्षित ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिस दौरान समझा जाता है कि उन्हें संकेत दे दिया गया था कि उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रमुख भूमिका निभानी है। शीला दीक्षित 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारी में विवाद मे रहीं तथा टैंकर और मीटर घोटाले के आरोप में नाम उछला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com